क्यों अकेले चले गए पापा ....??????
क्या आपको मेरा खयाल न आया
एक जैसी बेबसी ,लाचारी , अपमान , पराधीनता
मजबूरियां हम दोनों की .......पर अलग-अलग परिवेश में
कितने कमजोर निकले पापा ............इतनी जल्दी हार गए
मुझे भी साथ ले जाते ................
एक ही माँ के जुड़वे बच्चे होते हम
आप भाई-मैं बहिन के रूप में पापा
फिर से खेलते साथ-साथ कैरम ,बैडमिंटन ,
ताश के पत्ते ,साइकलिंग और कहानियां ....
मुझे पढ़ाते ,हंसाते मेरा ध्यान रखते पापा
अभी भी देर नहीं हुई .............
जल्दी से बुला लो ..............
मुझे बड़े भाई के रूप में ही पापा
क्योंकि बड़ा भाई भी पिता से कम नहीं होता पापा .......