Saturday, August 28, 2010

Dr.Sweet Angel (SHUBH AAROGYAM) मैं ही सर्व शक्तिमान हूँ


मैं ही सर्व शक्तिमान हूँ
अरे ! क्या हुआ निराश होकर क्यों बैठे हो ? क्या अपने ऊपर संदेह हो रहा है ? जब मानव सर्व -शक्तिमान है तो उसे संदेह क्यों होता है ॥ अपने ऊपर विश्वास न होना ही उसके अंदर की छिपी कमजोरी को बताता है ....

१- अपने अंदर सर्व-शक्तिमान होने का एहसास जगाइए और कठिन से कठिन कार्यों को भी संभव करने में जुट जाइये ।

२-जो लोग अपनी शक्ति को पहचान लेते हैं , उन्हें सफलता प्राप्त करने से कोई रोक नहीं सकता।

३-जीवन एक चुनौती है ,एक अभियान है ,जिसे जीकर -जाना जा सकता है लेकिन गणित के सवालों कि तरह हल नहीं किया जा सकता है बार-बार असफल होने के बावजूद अपने ऊपर विश्वास रखें ,अपनी योग्यता में कमी न आने दें

४- यदि हम अपनी कमियों को अपनी शक्ति बना लें तो अपने कार्य क्षेत्र में सफल होने से आपको कोई रोक नहीं सकता


11 comments:

TOM said...

hello dr.
why do many healing not give expected result?
because many of healing only "h...elp [or stimulating]" the wheel of 'inner energy' to circulate properly, the key point is in "self healing"

~ Be thankful for hard times in
our life. Look at them as opportunities to grow and learn ~

srikant said...

namaste shaliniji
i am agree with you
srikant

VANKET said...

Practicing every day ♥ ♥

राजीव थेपड़ा ( भूतनाथ ) said...

baap re baap.....aisaa lag rahaa koi shakti jaise ki maa durgaa mere bheetar utar rahi hain....pooraa utar jaaengi to main shtruon kaa sanhaar kar dalungaa....

RAJ-SHEKHER said...

TO BE SO STRONG
THAT NOTHING CAN DISTURB
YOUR PEACE OF MIND

DR.SHUKLA said...

- अपने अंदर सर्व-शक्तिमान होने का एहसास जगाइए और कठिन से कठिन कार्यों को भी संभव करने में जुट जाइये ।.....AWESOME
DR.SHUKLA

H.C.CHANDRA said...

bahut kaam ki baaten ......well done

R.Mishra said...

so..it is transferring the life force energy one has to another person who is in need of it
yaa..i will sure..i saw ur blog but only read that love story ..!!

Dr. nirmalendu said...

Dr.Shalini,
CONGRATULATIONS....... ;0
:)
:)
:)
FOR YOU NEW BOOK LAUNCHING........
:TIPS & TRICKS FOR A HAPPY LIFE

poorvi said...

हार्दिक बधाई आप की मेहनत रंग लाइ यह मुस्कान सदा बनी रहे......

Dr Shalini Agam said...

Hahahahahaha bhootnathji ... Jai MA Durga ...